Header Ads

बारातियों से भरा वाहन ट्रॉली से टकराया, वाहन पलटने से कई बाराती गम्भीर रूप से घायल



 
बुरहानपुर। आज बारातियों से भरा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है, जिसमें 140 से अधिक बाराती सवार बताये जा रहे हैं।
घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है, यह घटना अंबाड़ा से सारोला के बीच केले के एक खेत के समीप हुई है। जहां ईट से भरी ट्रॉली और बारातियों से भरा आइसर वाहन आपस मे टकरा गये। मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई।
घटना लगभग सुबह 11 बजे के बीच की है। जहां आइसर वाहन में बारात नेपानगर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। अंबाड़ा सारोला के बीच ईट से भरी ट्रॉली और आइसर वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन पलट गए।कुछ लोंगो की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। जिन्हें जिला हॉस्पिटलल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मौके पर ही पुलिस और ग्रामीणों ने घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। 
बताया जा रहा है कि वाहन तेज़ रफ़्तार की वजह से दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.