यह ऐतिहासिक बजट गरीब, किसान, युवाओं, मध्यमवर्गीय परिवार, व्यापारी, दलित, पिछड़ा, महिला समेत हर वर्ग के लिए निश्चित रूप से कल्याणकारी होगा-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जनाकांक्षाओं को पूरा करते हुए बजट-2022 प्रस्तुत किया है। यह ऐतिहासिक बजट गरीब, किसान, युवाओं, मध्यमवर्गीय परिवार, व्यापारी, दलित, पिछड़ा, महिला समेत हर वर्ग के लिए निश्चित रूप से कल्याणकारी होगा। इस बजट में नये भारत का विज़न और समृद्ध, आत्मनिर्भर तथा डिजिटल भारत का आधार स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है।
श्रीमती चिटनिस ने सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का देश और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आत्मीय धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिनांक:- 01 फरवरी 2022
02
कोई टिप्पणी नहीं