rashtriya news जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर द्वारा अपनाये गये प्रभावी प्रबंधन प्रशंसनीय-प्रभारी मंत्री श्री पटेलजिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्राम चांदनी में किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पणहितग्राहियों को वितरित किये वनाधिकार पट्टे - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर द्वारा अपनाये गये प्रभावी प्रबंधन प्रशंसनीय-प्रभारी मंत्री श्री पटेलजिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्राम चांदनी में किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पणहितग्राहियों को वितरित किये वनाधिकार पट्टे


बुरहानपुर/7 फरवरी 2022/-बुरहानपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर पर प्रभावी रूप से नियंत्रण किया गया है। यह बात पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने आज ग्राम चांदनी में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर में कही। उन्होंने कोरोना नियंत्रण एवं बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, मण्डी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा पात्र हितग्राही 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार करा सकते है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित बनाये गये मार्ग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नल जल योजनान्तर्गत हर गांव में घर-घर तक टोंटी के माध्यम से नल से पानी मिलने लगा है। सबका साथ, सबका विकास यही सरकार की मंशा है। कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण
मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम अवसर पर विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। उन्होंने स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य क्रमांक-1 घाघरला 3.10 (राशि-लाख में), डेम मरम्मत कार्य देवरीमाल 3.84 (राशि-लाख में), निस्तार तालाब निर्माण कार्य दरबार फुलसिंग के खेत के पास नावथा 8.85 (राशि-लाख में), केच द रेन अंतर्गत फार्म पोण्ड निर्माण कार्य सुरेश के खेत से राजू सुभाष के खेत तक नावथा 3.38 (राशि-लाख में) के कार्यो का भूमिपूजन किया। वहीं मंत्री श्री पटेल ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर सिवल 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर नावरा 3.44 (राशि-लाख में), सामुदायिक स्वच्छता परिसर हेदरपुर 3.44 (राशि-लाख में) तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर नयाखेड़ा 3.44 (राशि-लाख में) के कार्यो का लोकार्पण किया।  
शासकीय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण  
  प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने चांदनी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में वन क्षेत्रान्तर्गत निवासरत 33 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये अनुग्रह सहायता, 3 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता 60 हजार रूपये, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 135 परिवारों को आवास स्वीकृति, राज्य आजीविका मिशन योजनान्तर्गत समूहों को सहायता राशि, स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 50 हजार रूपये, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये।  
इन्हें मिले वनाधिकार पट्टे
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। जिनमें श्री राजेन्द्र कैथवास, श्री किशन चौधरी, श्री सुधाकर माली, श्री चन्द्रशेखर जायसवाल, श्री सुखलाल, श्री दयाराम रूपचंद, श्रीमति प्रीति मेहरा, श्रीमति पुष्पा आशाराम सहित अन्य हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.