rashtriya news जिला पुलिस के जवानों और वन रक्षकों का इच्छापुर फायरिंग रेंज हुआ संयुक्त अभ्यास व प्रशिक्षण। पुलिस जवानों व वनरक्षकों ने सीखे अश्रु गैस के गोले व गैस गन के सही इस्तेमाल के सबक। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिला पुलिस के जवानों और वन रक्षकों का इच्छापुर फायरिंग रेंज हुआ संयुक्त अभ्यास व प्रशिक्षण। पुलिस जवानों व वनरक्षकों ने सीखे अश्रु गैस के गोले व गैस गन के सही इस्तेमाल के सबक।


 बुरहानपुर /जिला पुलिस के जवानों और वन रक्षकों का इच्छापुर फायरिंग रेंज हुआ संयुक्त अभ्यास व प्रशिक्षण। पुलिस जवानों व वनरक्षकों ने सीखे अश्रु गैस के गोले व गैस गन के सही इस्तेमाल के सबक।*

 *प्रशिक्षुओं को वनों में होने वाले अतिक्रमण को रोकने व अतिक्रमण हटाने के दौरान पैदा होने वाली अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के गुर सिखाए गए।*

जंगलों में होने वाले अतिक्रमण हटाने के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस व वनरक्षकों का संयुक्त प्रशिक्षण  इच्छापुर फायरिंग रेंज में करवाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में हुए प्रशिक्षण में पुलिस के 100 जवानों व वन विभाग के 40 वनकर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जंगलों में होने वाले अतिक्रमण हटाने के दौरान उत्पन्न होने वाली अप्रिय स्थिति से  निपटने के गुर सिखाना था। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं को अश्रु गैस के गोले व गैस गन का सही इस्तेमाल करना सिखाया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर उनका समुचित इस्तेमाल किया जा सके। विदित है कि वनों की सतत मॉनिटरिंग करने, वन कटाई रोकने, वन के अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्यवाही के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा तथा वनमंडलाधिकारी श्री प्रदीप मिश्र ने दो दिन पहले दिनांक 15/02/22 को झांझर, नेपानगर, सीवल, चाँदनी के जंगलों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसी कड़ी में वन विभाग को पुलिस सहायता के साथ वन रक्षकों के मैदानी अमले को अप्रिय स्थिति से निपटने में दक्ष बनाने की कार्यवाही भी की जा रही है । इस हेतु उन्हें यह प्रशिक्षण दिया गया। फायरिंग रेंज में  SDOP नेपानगर श्री यशपाल ठाकुर, फारेस्ट रेंजर श्री वीरेंद्र लोधी, रक्षित निरीक्षक श्री अर्जुन पँवार, सूबेदार सुश्री राधा यादव ने जवानों को प्रशिक्षण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.