सांसद श्री पाटिल जी के नेतृत्व मे नेपानगर के प्रतिनिधि मण्डल ने की रेल राज्य मंत्री जी की भेंट
दिल्ली /हाल फिल हाल दिल्ली मेे लोकसभा का बजट सत्र चल रहा है, खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल पूरे सत्र मे दिल्ली मे ही निवास रत हैं, सत्र के मध्यांतर मेे वे अपने विभिन्न मुद्धो एवम् मांगों को लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से रोजाना भेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी मेे आज सांसद जी ने सर्वप्रथम नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर कोरोना काल के समय से बन्द ही चुकी सारी ट्रेनों को पुनः प्रारम्भ करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से भेंट की है। ज्ञात होवे कि,गत दो माह से वे इस विषय पर पत्र व्यवहार कर रहे हैं, कभी डी आर एम् तो कभी रेल्वे जी एम् से मिलने अपना प्रतिनिधि मण्डल भेज कर सतत प्रयास रत है, कि नेपानगर ट्रेनें किसी भी सूरत मेे शुरू हो जाए उसी कड़ी में आज नेपानगर के एक प्रतिनिधि मण्डल को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री माननीय श्री राव साहब जी दानवे से भेंट कर उन्हें प्रतिनिधि मण्डल का परिचय कराकर नेपानगर की न्यायोचित मांग को स्वीकार करने के साथ सांसद श्री पाटिल जी ने मंत्री जी से कहा कि,
नेपानगर एक औद्योगिक नगरी होने के साथ इस नगर मे देश के हर कोने का व्यक्ति निवासरत हैं,व्यापारी वर्ग का बड़ा वर्ग के साथ ही इस नगर से लगभग 100 से 125 ग्राम जुड़े हुए हैं, नेपानगर का राजस्व भी रेल्वे को अच्छा मिलता है,जबकि नेपानगर से कम राजस्व देने वाले छोटे नगरो मेे ट्रेनें रुक रही है। माननीय मंत्री जी ने लगभग आधा घंटे तक सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल एवम् प्रतिनिधि मण्डल को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कहा कि शीघ्र ही इस गम्भीर मसले का संतोष प्रद हल निकाल कर सब को इसका लाभ दिलवाएंगे प्रतिनिधि मण्डल को मान मंत्रीजी ने कहा कि, आपके सांसद जब चुनकर आए है, तब से सतत नेपानगर की ट्रेनों के संबंध मे चिंता कर रहे हैं। उनके सांसद बनने के बाद नेपानगर ट्रेनों के ठहराव का पहला पत्र मुझे ही उन्होंने लिखा था। इस विषय पर सांसद अधिक गम्भीर हैं। आप सभी को शीघ्र ही अच्छी खबर प्राप्त होंगी।इस अवसर पर नेपानगर की विधायक श्रीमति सुमित्रा देवी, नेपानगर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेश जी चौहान,मण्डल मेे सर्वश्री व्यापारी वर्ग से अशोक जी जैसवाल,रेल्वे सलाहकार बोर्ड के सदस्य रवी जी मलानी,सचिन जी गोपाल,आशीष जी ठाकुर,आदि उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं