rashtriya news जिले में म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक की विक्रय दर एक हजार रुपए प्रति बेग उपलब्ध कराने हेतु भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से रखी मांग - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक की विक्रय दर एक हजार रुपए प्रति बेग उपलब्ध कराने हेतु भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से रखी मांग


बुरहानपुर। जिले में म्यूरेट ऑफ़ पोटाश उर्वरक की विक्रय दर एक हजार रुपए प्रति बेग में उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री कमल पटेल से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मांग रखी।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले में रबी फसलों के अंतर्गत गेंहू, चना, रबी मक्का तथा गन्ना एवं केला फसल हो रही है, जिसके लिए उर्वरकों में एन.पी.के., एम.ओ.पी. एवं यूरिया उर्वरक की मांग है, वर्तमान में डबल लॉक में भौतिक रूप से एम.ओ.पी. की मात्रा निरंक है स उन्होंने कहा कि जिले में प्राप्त रैक में म्यूरेट ऑफ़ पोटाश की विक्रय दर रु. 1700/- प्रति बेग एमआरपी का है, जो की बहुत अधिक है, पूर्व में म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक की विक्रय दर एक हजार रूपए प्रति बेग थी।
श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक की विक्रय दर कम कराते हुए डबल लॉक एवं सहकारी क्षेत्र में एक हजार मीट्रिक टन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।

दिनांक:- 05 फरवरी 2022
01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.