कोरोना योद्धा की सफलता पर हुआ एक मैत्री मैच सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लगाएं चौके छक्के
बुरहानपुर जिले मे कोरोना की तीसरी लहर को रोकने मे सफल रहने पर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी की पहल पर जिला प्रशासन एवम् रेड क्रास सोसायटी के मध्य कोरोना योद्धा यो के बीच एक मैत्री मैच खेला गया था। जिसमे ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह जी एवम् जिला पंचायत के सी ओ श्री रोहित जी सिसोनिया के कप्तानी मे यह मैच खेला गया । पहले खेलते हुए प्रखर सिंह जी टीम ने 12 ओवर मे 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे।यह तीनो विकेट एस डी एम श्री के बड़ोले जी ने लिए,वही खिलाड़ी श्री रोहन जी {सफाई विभाग} सबसे अधिक 26 रन बनाए जिसमे 01 छक्का एवम् 03 चौके शामिल है।वही अपने बॉलिंग मे सबसे अधिक 37 रन तीन ओवर मे बिना विकेट लिए दिए।सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल का विकेट भी खिलाड़ी श्री के. बड़ोले जी ने लिया था। पहले खेले गए मैच मे जिला कलेक्टर एवम् जिला पंचायत के सी ओ दोनो नॉट आउट रहे थे। वही 67 रनो का पीछा करने उतरी कप्तान श्री.रोहित जी सिसोनिया की टीम ने यह मैच छक्का लगाकर जीत लिया , पीछा करने उतरी टीम की हालत प्रारंभीक के 06 ओवर तक बहुत ही खराब थी,लेकिन टीम की ओर से एम पी ई के सुनिल जी मावस्कर ने 19 रन देकर खेल का रुख ही बदल कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया टीम को मिली इस बढ़त को डा खैरनार जी जीत मे तब्दील करवा कर अतः श्री रोहित जी की टीम ने छक्का लगाकर विजय हासिल की इस पूरे 24 ओवर के मैच मे जी जिला कलेक्टर श्री. प्रवीण सिंह जी,सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल एवम् एस. पी. श्री.राहुल जी लोढ़ा ने पूरे समय हसीं मजाक के माहौल से पूरे क्रिकेट ग्राउंड को खुश नुमा बना दिया। विजेता टीम को सांसद श्री पाटिल जी जिला कलेक्टर एवम् एस पी सर ने शील्ड भेंट की वही बेस्ट बोलर एवम् बैट्समैन रहे, श्री के.बडोले एवम् जिला कलेक्टर को भी पुरुस्कार देकर नवाजा गया । अपने उद्बोधन मे सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने सबसे पहले सभी कोरोना योद्धा यो को बधाई देते हुए कहा कि, जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन मे जमीनी कार्यकर्ताओ ने जो मेहनत की उसीका नतीजा है, कोरोना आज शून्य हो गया है।इसमें जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया, खासकर मेडिकल स्टॉफ की जितनी प्रशंसा की जावे कम होंगी, जिन्होने अपने परिवार की स्वयं की परवाह ना करते हुए रात दिन जनता की सेवा करते चाहे शासकीय महकमा हो या निजी हर मेडिकल से जुड़े व्यक्तियों ने प्रयास किए। सरकार के कामकाज की बात करते हुए सांसद श्री पाटिल जी द्वारा कहा कि,इस अवधि मे सरकार कोई कमी नहीं होने दी जनता को मुफ्त अनाज के साथ सभी को मुफ्त मे टिका करण कराकर कोरोना की तीसरी लहर को आने ही नहीं बल्कि अब चौथी लहर की कोई गुंजाइश ही नही बची। कार्यक्रम का संचालन श्री गुप्ता जी ने किया वही मैच के अंपायर थे, डिप्टी का कलेक्टर श्री.दीपक जी चौहान ।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं