rashtriya news 2 मार्च को शाम 7.30 बजे निमाड़ लोकतंत्र की गाथा के अपराजित अद्वितिय योद्धा स्व. श्री मान. नंदकुमारसिंह चौहान जी के प्रथम पूण्य स्मरण पर संजय नगर स्थित गुर्जर मंगल भवन में सुंदरकांड पारायण का आयोजन किया जाएगा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

2 मार्च को शाम 7.30 बजे निमाड़ लोकतंत्र की गाथा के अपराजित अद्वितिय योद्धा स्व. श्री मान. नंदकुमारसिंह चौहान जी के प्रथम पूण्य स्मरण पर संजय नगर स्थित गुर्जर मंगल भवन में सुंदरकांड पारायण का आयोजन किया जाएगा

बुरहानपुर। खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी द्वारा 2 मार्च को शाम 7.30 बजे निमाड़ लोकतंत्र की गाथा के अपराजित अद्वितिय योद्धा स्व. श्री मान. नंदकुमारसिंह चौहान जी के प्रथम पूण्य स्मरण पर संजय नगर स्थित गुर्जर मंगल भवन में सुंदरकांड पारायण का आयोजन किया जाएगा। मुंबई के विख्यात भजन गायक पंडित श्री प्रेम प्रकाश दुबे जी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वें 45 मिनट में सुंदरकांड परायण पूर्ण करेंगे। इसके प्रश्चात भजन संध्या होगी। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में सोमवार शाम 5 बजे गुर्जर मंगल भवन में बैठक रखी गई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ व पदाधिकारियों ने मार्गदशन दिया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार करने के संबंध में जरूरी सुझाव दिए। पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले ने कहा स्व. श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान हमारे मार्गदर्शक रहें। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वे हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेंगे। 2 मार्च को उनके प्रथम पूण्य स्मरण पर होने वाले कार्यक्रम का पूरा प्रचार-प्रसार करें। अधिक से अधिक संख्या में जिलेवासी पधारें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी, वरिष्ठ श्री जगदीश कपूर जी, श्रीमती श्रुति मुजूमदार जी, श्री संभाजी सगरे जी, श्री गजेन्द्र पाटिल जी सहित अन्य ने अपने सुझाव दिए। वरिष्ठों ने सुझावों को अमल में लाने का बात कही। बैठक का संचालन श्री लक्ष्मण महाजन जी ने किया। इस दौरान श्री युवराज महाजन जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्राफ जी, श्री मनोज माने जी, श्री किशोर शाह जी, श्री मनोज टंडन जी, श्री वीरेन्द्र तिवारी जी, पिछड़ा मार्चा जिलाध्यक्ष अरूण पाटिल, किसान मार्चा जिलाध्यक्ष श्री राजू पाटिल, श्री आदित्य प्रजापति जी, महिला मार्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार जी, श्रीमती साधना पवार जी, श्री ईश्वर चौहान जी, किसान मोर्चा महामंत्री श्री सुनिल वाघे जी सहित अन्य कार्यकर्ता व वरिष्ठ उपस्थित थे। बुरहानपुर सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.