A description of my image rashtriya news सांसद श्री.पाटिल जी के प्रतिनिधि मण्डल ने की रेल्वे के जी एम् (मुंबई) से भुसावल मेे की मीटिंग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद श्री.पाटिल जी के प्रतिनिधि मण्डल ने की रेल्वे के जी एम् (मुंबई) से भुसावल मेे की मीटिंग

भुसावल सांसद श्री.पाटिल जी के प्रतिनिधि मण्डल ने की रेल्वे के जी एम् (मुंबई) से भुसावल मेे की मीटिंग। सेंट्रल रेल्वे के महाप्रबंधक श्री.अनिल कुमार जी लाहोटी के मनमाड से भुसावल रेल्वे के प्रवास पर रहते हुए खंडवा लोकसभा के सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा अपना एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमे पूर्व पार्षद श्री चिंतामन जी महाजन,निज सहायक नरेंद्र शिंदे एवम् श्री राम जी गुरुजी को महाप्रबंधक से मीटिंग करने भेजा था। प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम अपने सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल की महाप्रबनधक श्री लाहोटी जी से मो पर बात कराई।तत्पश्चात सांसद जी के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मण्डल ने सबसे पहले मुद्दा उठाया वह था, अख़बार कागज की नगरी नेपानगर की बन्द ट्रेनों का जो कि, कोरोना काल से बन्द है,उन्हें पुनः प्रारम्भ करने की पुरजोर मांग की इन ट्रेनों का आवागमन ना होने से व्यापारी वर्ग,विद्यार्थी वर्ग, छोटे व्यवसाई एवम् खास कर आटो रिक्शा आदि के साथ अन्य कई परिवारों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के पार रहने वाले शिवाजी नगर,सूर्यवंशी नगर, सूत वाला प्लाट, चींचाला, ठोमरे नगर , करीम नगर आदि मेे रहने वाले नागरिकों को जिनकी संख्या लगभग 20 से 25 हजार होंगी। उन व्यक्तियों को अपने रोजाना के कामकाज ,शाला ,कालेज के अध्ययन,एवम् नौकरी आदि के लिए रेल्वे ट्रेक के पार आने मे बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, खासकर मरीजों को एवम् गर्भवती महिलाओ को अस्पताल मे लेे जाने मे बहुत ही परेशानी होती हैं। इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए विकल्प के रूप मे भविष्य मे रेल्वे द्वारा जल निकासी हेतु जो बड़े नाले का गहराई किया जाना तय किया गया। उस नाले को एक एम्बुलेंस एवम् आटो रिक्शा निकल सके इतना गहरा करने का निवेदन भी प्रतिनिधि मण्डल ने किया,इसी के साथ बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर ना रुकने वाली 09 ट्रेनों का भी ठहराव होना चाहिए, सम्बन्ध मे भी चर्चा कर जी एम् सर को बताया गया कि, खंडवा मे ट्रेनें अधिक समय तक रुकती हैं।उसी समय से से थोडा समय निकालकर बुरहानपुर मे ठहराव देना ही चाहिए। इसी के साथ अन्य मांगों मे बुरहानपुर मे एक लूप लाईन डालने का,खंडवा से सूरत पैसेंजर ट्रेन की कई वर्षों से चली आ रही मांग भी पूरी करने का भी आग्रह प्रतिनिधि मण्डल ने किया।इस अवसर पर सांसद श्री. ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा हस्ताक्षरित 11 पत्रो की एक सम्पूर्ण फ़ाइल जी एम् श्री अनिल जी लाहोटी जी को सौंपी गई,जिसमे सारी मांगे रेल्वे की समस्या लिखी है, जिसमे सारी जानकारी विस्तृत रूप से लिखी गई है। जी एम् सर ने सारी बाते गंभीरता से सुन कर शीघ्र ही हम इस मेे से कोई ना कोई रास्ता निकाल कर मान सांसद जी को अवगत कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.