A description of my image rashtriya news नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन , क्या करे व क्या ना करें। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन , क्या करे व क्या ना करें।

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥 
    2️⃣0️⃣JANUARY 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
*आज गुरुवार, माघ मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सुबह 8 06 बजे तक, फिर तृतीया तिथि। गंडमूल आश्लेषा नक्षत्र, गंडमूल मघा नक्षत्र। आयुष्मान योग, सोभाग्य योग। गर वाणिज करण। चंद्रमा कर्क राशि मे, सुबह 8 25 बजे के बाद सिंह राशि में प्रवेश करेगा। राहुकल दोपहर 2 00 बजे से 3 40 बजे तक। दक्षिण दिशाशल।। ध्यानगुरु डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ हरियाणा।* 
 ============================== 
*किसी भी प्रकार का रत्न, बहुत कम कीमत पर, आप हमसे मंगवा सकते हैं। हमारे संस्थान में सभी तरह के रत्न, विशेष शुभ मूहर्त में पूजा करके अभिमंत्रित करके शुद्धता के साथ भेजे जाते हैं। नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान, भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय* 
*किसी भी प्रकार की नजर लगने से बचने के लिए सिद्ध किया हुआ धागा, नजर रक्षा कवच मंगवाए। इसके साथ धूणी (धुंआ) करने के लिए शुद्ध सामग्री भी भेजी जाएगी। दो धागों व शुद्ध सामग्री के लिए प्रसादी मूल्य 300/- रुपए भारत में (अन्य देशों के लिए अलग से)*  
==============================  
*आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप करें। हल्दी का तिलक लगाएं और ध्यान अवश्य करें।।*

*आज क्या करे व क्या ना करें-- आज के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो गुड़ खाकर जाएं। आज पूजा पाठ मंत्र जाप दान पुण्य पूजन, हवन किया जा सकता है। किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहे या ऑपरेशन हो तो आज करवाएं। आज के दिन आप पब्लिक डीलिंग कर सकते हैं। सरकारी कार्य करें। आज के दिन आराम करें, एंजॉय करें , प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्ट करें। मकान में सामान शिफ्ट करें । आगे की प्लानिंग करें। यात्रा करें, प्लानिंग करें। शादी विवाह की बात करें। शादी सगाई आज करें। रिश्ता पक्का करें । किसी से डिस्कशन करें । ग्रुप डिस्कशन करें । कृषि संबंधी औजार खरीदें। बाल व नाखून ना काटे। बच्चा पैदा होने के लिए दिन शुभ नहीं जरूरी ना हो तो ऑपरेशन ना करवाएं*

*भोजन उपाय- आज के भोजन में हल्दी दाल, हरी सब्जी, बेसन का उपयोग करें।* 
*दान पुण्य उपाय- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन किसी गरीब बीमार व्यक्ति को दवाई दान करें।* 

*वस्त्र उपाय - आज पीले, मेहरून रंग के वस्त्र धारण करें।*
*वास्तु उपाय- आज घर में नमक मिले जल से पोचा लगाएं। दीपक जलाएं।*

*आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण--* *पक्षियों की आवाज सुनना भी ध्यान की एक क्रिया है।*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन अपने शरीर के वजन के बराबर गौशाला में हरा चारा दान करें अपने माता पिता के साथ भोजन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।*
स्वप्न विचार-- 
*सपने में भूत प्रेतों का दिखाई देने का अर्थ मन में बेचैनी रहना और गलत धारणाएं। नारायण* 

*अन्य धार्मिक जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए इस लिंक को ओपन करके, आपके अपने फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें* https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/ 
============================== 
*Appointment  
✍️+91 7027433333 Any time wtsap only ⤴️ [No call] 

   Call on this number 
☎️+91 9416305316 [10 AM TO 08 PM] 
*PAID CONSULTANCY* 2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी* 2100/- भारतीय मुद्रा 
*Paytm no / Phone pe / Google pay on* 
  94163 05316 
*नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय* 
==============================  
  💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥 
    2️⃣0️⃣JANUARY 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 
मेष (Aries): आज के दिन मेष राशि वाले मित्रों के लिए किसी समारोह में शामिल होने का योग बन रहा है। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। कोई बड़ा निर्णय लेते समय पूर्ण रूप से सोच विचार जरूर करें। मित्रों से मुलाकात होगी।
*वृष (Taurus): आज दिन की शुरुआत नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। किसी बात को लेकर सुबह से ही मन चिंतित रहेगा लेकिन शाम तक आपका मूड ठीक हो जाएगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बन सकता है। नारायण भविष्यवाणी* 

मिथुन(Gemini): आर्थिक प्रयासों का तत्काल प्रतिफल मिलेगा। जिस प्रकार के फायदे और लाभ आप अपने तरीके से लेना चाहते हैं उसमें अभी कुछ रूकावटें जरूर आ सकती हैं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें। 
*कर्क(Cancer): गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। मनोरंजन एवं सृजनात्मक कार्याें में व्यस्त रहेंगे। प्रेम के मामलों मेें सफलता मिलने के योग हैं। व्यर्थ की यात्रा न करें। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है*

सिंह(Leo): आप सूझबूझ और कूटनीति से काम लेंगे तो इस प्रकार की उलझनें दूर करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बार-बार दूसरों की सलाह लेकर काम करना आपके लिए फायदेमन्द नहीं है। आगे के लिए धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं
*कन्या(Virgo): आज अगर आप प्रयास करते हैं तो रुका कार्य शीघ्र पूरा हो सकता है। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। संतान के प्रति चिंतित रह सकते हैं। प्रियजन का संदेश दिन को महत्वपूर्ण और खुशनुमा बनाएगा।*

तुला(Libra): नारायण भविष्यवाणी के अनुसार तुला राशि वाले मित्रों का दिन अच्छा रहेगा। अभी आपके प्रयास सकारात्मक है। आप अपनी सूझबूझ और धैर्य से कार्य करें। आज के दिन आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप अवश्य करें।
*वृश्चिक(Scorpio): निष्ठा से किया गया परिश्रम अवश्य लाभकारी होगा। मन में अनेक प्रकार की चिंताओं के बावजूद बाहर से आज आप सुख शान्ति का अनुभव करेंगे। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी खास मित्र से बात करके मन को शांति मिलेगी। नारायण भविष्यवाणी*

धनु(Sagittarius): आज आपका मन चिन्ताग्रस्त रहेगा और किसी जरूरी काम के टल जाने या बिगड़ जाने का अफसोस भी रहेगा। छोटी सी यात्रा का योग बना हुआ है। विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है। आपके प्रयास दोपहर बाद सही दिशा में कार्य करेंगे नारायण भविष्यवाणी। 
*मकर(Capricorn): आप किसी व्यक्ति के वायदे से मुकर जाने के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं। एक सरसों के तेल का दीपक घर में ही जलाएं। प्रेम से काम ले। यात्रा का योग है। हर रोज के रूटीन के कार्यों में ध्यान लगाएं काम अच्छा रहेगा। ध्यानगुरू डॉक्टर नारायण ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ सिरसा ।*

कुंभ(Aquarius): आज का दिन कुंभ राशि वाले मित्रों के लिए हल्का सा बोरियत वाला रहेगा। आज के दिन काफी प्रयास ओर चेष्टा के बावजूद आपका लाभ मार्ग अवरूद्ध रहेगा। किसी गरीब को भोजन करवाएं। आज के दिन आप हल्का सर दर्द फील कर सकते हैं। नारायण भविष्यवाणी। 
*मीन( Pisces): अभी आपकी व्यवसायिक यात्रा का जिक्र किसी से ना करें। आगे के लिए धार्मिक कार्यक्रम की प्लानिंग हो सकती है। कुछ हद तक आपका दिन आज का बोरियत बना रहेगा। व्यापार अच्छा रहेगा विवाहित मित्रों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा ||| नारायण भविष्यवाणी* 

नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। 
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved* 
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।* 

प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  
*ध्यानगुरू डाॅ नारायण* 
*अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ, हरियाणा भारत* 
 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.