A description of my image rashtriya news हमें हर मतदान केन्द्र पर पार्टी का जनाधार बढाना है- चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हमें हर मतदान केन्द्र पर पार्टी का जनाधार बढाना है- चिटनिस


बुरहानपुर। श्रद्धेय स्व. श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष "संगठन पर्व" के तहत आयोजित बूथ विस्तारक योजना अंतर्गत रविवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर विधानसभा के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल के बूथ क्रमांक 210, 217 पर श्री गजानन महाराज के दर्शन कर आयोजित बैठक में शामिल हुई तथा कार्यकर्ता बंधुओं से बूथ विस्तार को लेकर संवाद किया। इस अवसर पर बूथ समिति का सत्यापन किया तथा संगठन के कार्यक्रम की सक्रियता और पन्ना समिति पर चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमें हर मतदान केन्द्र में जाकर पार्टी के जनाधार बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ना एवं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे प्रचार-प्रसार करना तथा उस ग्राम-वार्ड एवं बूथ पर शासन की योजनाओं के हितग्राहियों से मिलकर चर्चा करना है। मतदान केन्द्र की टोली के साथ बैठकर उनसे फिजिकल एवं डिजिटल सत्यापन कर एप पर जानकारी अपलोड करना है। 
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े के अनुसार बैठक में जिला संगठन प्रभारी इकबालसिंह गांधी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बूथ विस्तारक योजना के तहत प्रत्येक बूथ समिति को अपडेट करना एवं डिजिटलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। यह बूथ विस्तारक योजना स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बैठक में समिति के सदस्यों का पंजीकरण किया तथा पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति से जानकारी एकत्रित कर पुस्तिका व संगठन ऐप में अद्यतन करवाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा बूथों पर बूथ समिति,पन्ना समिति,पेज प्रभारी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सदस्यो के साथ बैठके हो। यह सभी को निर्देश दिये गये है। नागरिको, ग्रामीणों को भाजपा के इस महाअभियान की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष विनोद पाटिल, पांडुरंग जाधव, बूथ विस्तारक कमलेश गोविंदजीवाला, बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र वाघे, नीतिन महाजन, महेश सोनवणे, चिंतामन महाजन, रुर्देश्वर एंडोले, आरपी श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष राजेश गुमनानी, पूर्व पार्षद लख्मीचंद कोटवानी, भावनदास चंचालानी, बूथ महामंत्री बसंत सावलानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता लालचंद जेठवानी, सुरेश अडवाणी, टिंगू बलवानी, विक्की टिल्लानी बूथ विस्तारक, एप संचालक  एवं बूथ समिति के सदस्य मौजूद रहे। 
*नेपानगर विधायक पहुंची बूथ केंद्र*
रविवार को नेपानगर मण्डल के बूथ क्रमांक 84 में नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर द्वारा बूथ विस्तारक अभियान का निरीक्षण कर पंजी में कार्यकर्ताओं की जानकारी मोबाईल पर अपडेट की गई। इस दौरान भाजपा अनु.जा.मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं मंडल विस्तारक ईश्वर चौहान, मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, संतोष राखोंडे, अमरसिंह पंवार, प्रकाश पवार, गिरीश निकम, संजय बर्वे, सतीश सोनवणे, प्रकाश खांडेकर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.