मध्यप्रदेश सरकार कोरोना काल मे दवाई की दुकानों से ज्यादा घर घर शराब की दुकानें खोलने जा रही है। शराब नीति का महिला कांग्रेस विरोध करती है ----- प्रीति सिंग राठौड़ प्रदेश प्रवक्ता मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी
बुरहानपुर /भोपाल- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की शराब नीति से आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा घर घर यदि शराब बिकेगी ओर मिलेगी तो घर घर शराबी पैदा होंगे। प्रदेश मे भाजपा सरकार के राज मे सारे अपराध अत्याचार बेरोजगारी चरम पर है । प्रदेश शराब मुक्त की जगह शराब युक्त बनेगा । यह शराब नीति के कारण घरेलू हिंसा बढ़ेगी । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की शराब नीति को लेकर मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रीति सिंग राठौड़ ने शिवराजसिंह चौहान को सलहा देते हुए कहा कि पहले ही आमजन कोरोना जैसी बीमारी से पूरी तरह त्रस्त हो चुका है । युवा वर्ग प्रदेश में रोजगार के लिए भटक रहा है । महिला अपराधो की संख्या दिन प्रतिदिन प्रदेश मे बढ़ रही है। इस तरफ़ शिवराजसिंह ध्यान नही दे पा रहे । वही शिवराज मामा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बातें करते है । जब घर घर बिकेगी या मिलेगी तो परिवार का मुखिया शराब पीकर रहेगा तो भाजपा की इस नीति से लोगो के बसे बसाय घर उजाड़ हो जायेगे। वही भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहती है थोड़ी थोड़ी पिया करो आर्युवेद का काम करती है यह बयान साध्वी को शोभा नही देता उनको शर्म आना चाहीये । महिला को तो शराब रोकने बात करना चाहिये । आगे कहा कि युवा वर्ग भी भी शराब की गिरप्त मै होगा । यही हाल रहा तो स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनते बनते शराबी मध्यप्रदेश बन जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं