सांसद श्री पाटिल जी ने 26 दिन* की *श्री संजय जी तोरानी की हड़ताल नारीयल पानी पिलाकर की समाप्त
नेपानगर, कोरोना काल के समय से पेपर नगरी नेपानगर मेे बन्द की गई ट्रेनों को पुनः प्रारम्भ करने हेतु सभी के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मेे नेपानगर के नागरिक श्री संजय जी टोरानी द्वारा गत 26 दिनों से सांकेतिक हड़ताल जारी रखी थी, गत दिनों माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल जब नेपानगर प्रवास पर थे,तब भी श्री संजय जी से भेंट कर उनकी जायज़ मांगों को दिल्ली तक ले जाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद भी सतत संपर्क पर रहने के बाद आज पुनः सांसद श्री पाटिल जी नेपानगर के प्रवास पर रहते हुए श्री संजय जी से मिलकर उनकी मांगों को केंद्र के रेल मंत्री एवम् बोर्ड के समक्ष रखने का कहा साथ उनसे हड़ताल खत्म करने की सलाह दी जिसे संजय जी ने स्वीकार करते हुए अपना आंदोलन खत्म करने का कहने पर सांसद श्री पाटिल जी द्वारा उसे नारियल पानी पिलाया । इस अवसर पर मण्डी बोर्ड की उपाध्यक्ष राज्य मंत्री प्राप्त सुश्री मंजुश्री दादू,नेपा परिषद के अध्यक्ष राजेश जी चौहान,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति मधु भाभी , अध्यक्ष विक्रम चौहान,मनोज जी माहेश्वरी,अधिवक्ता आदित्य जी प्रजापति, संजय जी विजयवर्गीय,रेल्वे सलहकार के रवीजी मलानी, लक्ष्मण जी महाजन जिला महामंत्री,पार्षद ज्ञानेश्वर जी महाजन,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय जी सहगल, मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर जी चौहान, व्यापारी वर्ग से अशोकजी जायसवाल,मुकेश जी भगत,हेमन्त जी सिद्धवानी,पंकज जी कोठारी,संजय जी कोठारी, के साथ हड़ताल कर रहे सर्वश्री सुरेश जी सोनवाने,ओमकार जी वर्मा,मदन जी विले,राजेश जी पटेल आदि के साथ नेपा भाजपा के पदाधिकारी,पार्षद एवम् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं