rashtriya news खरगोन जिले के 1776 बूथ पर पहुंचेंगे 560 विस्तारक, कुल 56 हजार घंटे का अमूल्य समय देंगे-भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खरगोन जिले के 1776 बूथ पर पहुंचेंगे 560 विस्तारक, कुल 56 हजार घंटे का अमूल्य समय देंगे-भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस


खरगोन ,भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ संस्थापक व पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बूथ विस्तारक योजना के द्वारा पार्टी संगठन का विस्तार बूथ समिति व पन्ना समिति के रूप में कर रहे हैं। 20 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले के 560 विस्तारक एक हजार 776 बूथ पर पहुंचकर बूथ व पन्ना समितियों का गठन, सत्यापन व डिजिटलीकरण संपन्न कराएंगे। प्रत्येक बूथ विस्तारक अपने बूथ पर कुल 100 घंटे का अमूल्य समय देकर योजना को मूर्त रूप देंगे।
यह बात खरगोन भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने खरगोन विधानसभा क्षेत्र के बूथ विस्तारकों की कार्यशाला में कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के आधार पर पार्टी आगे बढ़ रही है। अतः बूथ व पन्ना समितियों में समाज के सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिखाई दे।
 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया नगर के बीटीआई रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के हाल में हुई कार्यशाला में जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर व जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पाटीदार मंचासीन थे। कार्यशाला में खरगोन नगर मंडल महामंत्री रणजीत रघुवंशी, विस्तारक जितेंद्र आर्य, देवेंद्र पाटीदार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार व विस्तारक महेश गुर्जर, गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव व विस्तारक दिलीप पटेल ने स्वागत किया। स्वागत भाषण देते हुए श्री राठौर ने खरगोन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर मंडल के 20 नगर केंद्र में 110 बूथ, खरगोन ग्रामीण मंडल के 17 ग्राम केंद्र में 88 बूथ तथा गोगावां मंडल के 14 ग्राम केंद्र में 73 बूथ आते हैं। प्रत्येक ग्राम/नगर केंद्र पर एक विस्तारक व मोबाइल एप्प विस्तारकों व चार मंडल विस्तारक बूथ विस्तारक योजना का क्रियान्वयन करेंगे। सोशल मीडिया संयोजक विश्वास ताम्रकर ने संगठन एप्प के संचालन संबंधी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का संचालन पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र आर्य ने किया व आभार जिला कार्यालय मंत्री मोहन राठौड़ ने माना। इसी प्रकार महेश्वर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मृदुला शास्त्री, बड़वाह में मप्र पर्यटन विकास निगम उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, भीकनगांव में पूर्व महापौर सुभाष कोठारी व कसरावद की कार्यशाला में जिला प्रभारी सुरेश आर्य ने मार्गदर्शन दिया।

दिनांक :- 19 जनवरी 2022
खरगोन 02

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.