rashtriya news प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण-जन साहस संस्था - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण-जन साहस संस्था

 
आज दिनांक- 11/12/2021 को जन साहस संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम एम आर सी प्रोग्राम के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के नेपानगर ब्लॉक के ग्राम बोरसल में प्रवासी मजदूरों को  प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 10 महिला व 25पुरुष कुल 35प्रवासी मजदूरों ने सहभागिता की।
 जन साहस टीम के जिला समन्वयक रूपसिंग सोलंकी जी के मार्गदर्शन में टीम द्वारा सुरक्षित पलायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मजदूरों को पलायन करने के पहले प्रवासी मजदूरों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा उनके अधिकारों के बारे में व जन साहस द्वारा संचालित निः शुल्क मजदूर हेल्पलाइन नंबर-18002000211 व जन साहस महिला हेल्पलाइन नं.-180030002852 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही साथ समाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा विस्तृत रूप से बताया गया कि योजनाओं का लाभ प्रवासी मजदूर किस प्रकार से ले सकते हैं।
इस प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण में जन साहस संस्था के जन साथी संगीता पाटिल,मनीष राठोड (C.E.),विजय काम्बले (WP)आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.