ग्राम घाघरला के भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष इंदल सिंह राठौड़ उर्फ भोला दादा बीजेपी छोड़कर आज कांग्रेस में हुए शामिल
बुरहानपुर म प्र ग्राम घाघरला के भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष इंदल सिंह राठौड़ उर्फ भोला दादा बीजेपी छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हुए उन्होंने बेतूल से पूर्व सांसद रामू टीकम जी
खकनार ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत चिरमाड़े कुंदन लोखंडे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रामजी भाई पटेल रतन पटेल शंकर चौहान बलिराम काडेकर बलराम यूथ कांग्रेस केतन धोबी यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बूढ़ा काजले आदि कांग्रेसी गन के मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
कोई टिप्पणी नहीं