लोकसभा उप निर्वाचन 2021मतगणना दिनाँक– 2 नवंबर 2021 स्थल–शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेजमतगणना व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा
बुरहानपुर
लोकसभा उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत 28–खंडवा संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 179– नेपानगर एवं 180– बुरहानपुर की मतगणना शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर परिसर में दिनांक 2 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मतगणना की तैयारियों एवं विभिन्न कार्य दायित्वों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की बैठक ली साथ ही सौपें गये कार्य दायित्वों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये ।
कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मतगणना व्यवस्था के प्रभारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री प्रखर सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं