A description of my image rashtriya news बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र में होशंगाबाद जिले की रेती का अवैध परिवहन कर बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र में होशंगाबाद जिले की रेती का अवैध परिवहन कर बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है।



बुरहानपुर (मुजफ्फर शाह की रिपोर्ट )जिले के देड़तलाई क्षेत्र में होशंगाबाद जिले की रेती का अवैध परिवहन कर बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है। होशंगाबाद से बालू रेत का अवैध कारोबार क्षेत्र में नेताओं के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है इसी कड़ी में बुधवार को देड़तलाई चौकी से पुलिस ने एक ओवर लोडिंग डंपर जपत कर कार्यवाही की रेत से भरे इस डंपर की रॉयल्टी नहीं होना और 12 घन मीटर कैपेसिटी की क्षमता वाली गाड़ी में 28 से 30 घन मीटर तक का रेत भरकर परिवहन करना पाया गया
 बुरहानपुर जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत सैकड़ों पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है और इनकी निर्माण एजेंसी जिनको की आम भाषा में ठेकेदार कहा जाता है सब विधायक मंत्री सांसद के चहेते है इस अवैध रेत परिवहन के धंधे को जिले के बड़े नेताओं का संरक्षण भी मिल रहा है


30 घन मीटर के रॉयल्टी कि लगभग ₹20 हजार का राजस्व को नुकसान हो रहा है दिन भर में दर्जनों गाड़ियां जिले में अवैध रेत निर्माण स्थल पर खाली करके जा रही है सभी गाड़ियों का रायल्टी का जोड़ लिया जाए तो ₹1 लाख से भी ज्यादा रोजाना का राजस्व को चुना लगा रहे हैं
 रेत माफिया के लोग होशंगाबाद से हरदा और खंडवा जिला पार कर बुरहानपुर की सीमा में पहुंचते तक कितने ही थाने राजस्व विभाग, माइनिंग विभाग के अफसर इनके रास्तो में पड़ते है, इन सभी को हर महीने मोटी रकम देकर अपना कारोबार चला रहे हैं।
सरकार से महीने की तनख्वाह लेकर अवैध गतिविधियों को रोकना और इनके खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय यह सरकारी कर्मचारी खुद इन रेत माफियाओं के साथ मिलकर रुपए कमाने में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.