rashtriya news प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाअन्नौउत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत झीरी में मुख्य अतिथि राजू चारण के द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अन्नउत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाअन्नौउत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत झीरी में मुख्य अतिथि राजू चारण के द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अन्नउत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया






बुरहानपुर मप्र (विनोद चारण की रिपोर्ट)प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
अन्नौउत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत झीरी में मुख्य अतिथि राजू चारण के द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अन्नउत्सव  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन सरकारी स्कूल के टीचर मनोज कुलकर्णी ने किया इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का उद्बोधन पढ़ कर सुनाया गया एवं 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को लाइव टीवी पर ग्राम पंचायत झिरी व  झांझर के ग्रामीण जनों एवं गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को दिखाया गया ।



इस कार्यक्रम में विरेंद्र सिंह चित्रकार जी ने गरीब कल्याण योजना के बारे में लोगों को बताया सरकारी उचित मूल्य की दुकान झीरी के संचालक कन्हैयालाल देवकर के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों ग्रामीण जनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत पंच सरपंच सचिव का फूल माला उसे स्वागत किया कन्हैयालाल देवकर के द्वारा नाम नागरिकों से निवेदन भी किया गया कि इस योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को राशन दिया जाएगा ।


आज ग्राम के मौजूद चारण संजय वाला सरदार राम सिंह बारेला मोहन भल्ला , दिनेश सोनराज, ऐसे 10 परिवारों को जिन्हें  मंच पर आमंत्रित किया गया था मुख्य अतिथि राजू चारण ने अपने हाथों से गेहूं के बैग वितरण किया और सरकारी उचित मूल्य दुकान झिरी  के तहत आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को दुकान से राशन बांटना प्रारंभ किया गया ।


अतिथियों का आभार एव  कार्यक्रम समापन विजेंद्र सिंह ठाकुर चित्रकार के द्वारा किया गया इस अवसर पर राजू प्रभु चारण ,वीरेंद्र सिंह चित्रकार, दीप्ति चौधरी ,विजय बर्हाठे,  सचिव दिनेश पाटील, सहायक सचिव विजय राय ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झाझर व जीरी के नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.