rashtriya news प्रभारी मंत्री बुरहानपुर जिले के प्रवास परविभागीय योजनाओं/हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्नजिले के विकास के लिये हम सब एकजुट होकर कार्य करेगें - प्रभारी मंत्री श्री पटेल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

प्रभारी मंत्री बुरहानपुर जिले के प्रवास परविभागीय योजनाओं/हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्नजिले के विकास के लिये हम सब एकजुट होकर कार्य करेगें - प्रभारी मंत्री श्री पटेल


बुरहानपुर/ मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल आज बुरहानपुर जिले के दौरे पर रहे। मध्य प्रदेश शासन द्वारा, मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल को ऐतिहासिक जिला बुरहानपुर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।

प्रभारी मंत्री नियुक्त होने पर आज प्रथम बुरहानपुर दौरे पर पधारे प्रभारी मंत्री श्री पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट कार्यालय सभागृह में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री चौधरी एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जिले के अंतर्गत समस्त विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा की।  


बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर निगम आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व महापौर श्री भोसले, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
विभागीय योजनाओं/हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में विभाग प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं योजनान्तर्गत किये गये कार्यो एवं लाभान्वित हितग्राही के विषय में विस्तृत रूप से पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिला प्रभारी मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया गया। बुरहानपुर प्रवास पर पधारे प्रभारी मंत्री श्री पटेल का स्वागत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
लाभांवित हितग्राहियों को किया सम्मानित
समीक्षा बैठक के शुभारंभ अवसर पर मंत्री पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन ने, सामाजिक न्याय व निःशक्तजन कल्याण विभाग बुरहानपुर द्वारा लाभांवित किये गये हितग्राहियों को सम्मानित किया उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कु. हर्षाली पिता गजानंद महाजन को लैपटॉप एवं आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 4 लाभांवित प्रत्येक जोडे़ को 2-2 लाख राशि एवं अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 के तहत् उभयलिंगी व्यक्ति को परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिले के विकास के लिये हम सब एकजुट होकर कार्य करेगें - प्रभारी मंत्री श्री पटेल
प्रथम समीक्षा बैठक ले रहे प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि ली जाने वाली आगामी बैठको में एक-एक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कि जावेगी मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार जिले के विकास में तेजी से कार्य किया जायेगा उन्होंने कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिले में किये गये कोरोना नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिये समस्त जिला प्रशासन को बधाई व शुभकामनाऐं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शेष कार्यो में सुधार कर उन्हे शीघ्र पूरा करे। हम सब मिलकर जिले के विकास में आ रही अडचनों को दूर करेगें एवं एकजुट होकर कार्य करते हुये जिले का विकास करेगें।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.