संतोष कुमार सिंह दीक्षित को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मान्यता प्राप्त संघ भोपाल द्वारा बुरहानपुर जिले का जिला संयोजक बनाया गया
 श्री दीक्षित बुरहानपुर जिले के समस्त सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने में हम सबका सहयोग देंगे साथ देंगे मदद करेंगे प्रदेश अध्यक्ष जी श्री जितेन सिंह जी ने कहा कि आप जिला तहसील ब्लाक स्तर पर कार्य करने गठित कर समय का विस्तार करें इस अवसर पर उन्हें अनेक कर्मचारी संगठन राजेश साल्वे हितेश शाह कणेश बाबू जी मनीष गंगराड़े अरविंद सिंह ठाकुर कैलाश निगम सुनील पाटिल शेख महमूद शौकत अली दीपमाला चौहान साधना पटेल आदि कर्मचारियों ने बधाई दी एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
rashtriya news 
    
  
  
कोई टिप्पणी नहीं