अकोट फाइल भीम चौक से कब्रिस्थान तक के मुख्य सड़क को बनाया जाए अन्यथा आंदोलन -एमआईएम
अकोट फाइल भीम चौक से कब्रिस्थान तक के मुख्य सड़क को बनाया जाए अन्यथा आंदोलन -एमआईएम
अकोला एमआईएम ने महानगर पालिका का किया घेराव
(संवाददाता शाहरुख शेख)
अकोट फाइल अकोला की घनी आबादी वाला इलाका है इसमें दो प्रभाग है जिसमे 8 नगर सेवक है इसमें 6 नगर सेवक कांग्रेस के 1 राष्ट्रवादी और 1 भाजपा से है इसके बावजूद अकोटफैल के भीम चौक सड़क की हालत खस्ता से भी खस्ता हालत हो चुकी है लोगो को इस खराब सड़क के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है लोगो की इस परेशानी का हल का समाधान करने में 8 नगर सेवक भी असमर्थ दिखाई दे रहे है और लोगो की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती हुई दिखाई देरही है यहाँ तक की लोगो को अपनी अंतिम यात्रा में भी दो चार होना पड रहा है लोगो की इस बढ़ती समस्या को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अकोला एमआईएम ने अकोला महानगर पालिका का घेराव करते हुए महापौर व आयुक्त से चर्चा कर मांग की है की इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि लोगो की तकलीफ दूर हो निवेदन में आगे बताया है की इस सड़क पर अस्पताल स्कूल कालेज है जहा लोगो को परेशानी होती है और तो और गर्भवती महिलाएं व बुजुर्गो की परिस्थिति तो इस सड़क से गुजरने की बिलकुल भी नहीं है और नागरिक की मूलभूत सुविधा में अच्छी सड़क अच्छी नालिया बिजली साफ सफाई मिलना उसका प्रथम संविधानिक अधिकार है जिससे इन नागरिकों को वंचित रखा जरहा है जिसे अकोला एमआईएम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जनता की तकलीफ को दूर नही किया गया तो एमआईएम ने लोगो को साथ लेकर तिर्व आंदोलन की चेतावनी दी है। यह निवेदन शहर अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ के नेतुत में दिया गया जिसमे नगर सेवक मुस्तफा पहलवान,आसिफ अहमद खान,इरफान खान,चांद खान, नोमान खान, उजैर खान लोधी, मोहम्मद अतीक,शेख सद्दाम,सय्यद ज़ाहिर गुड्डू आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं