rashtriya news बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु 8 जुलाई को 14 स्थानों पर आयोजित होेंगे शिविर-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु 8 जुलाई को 14 स्थानों पर आयोजित होेंगे शिविर-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। घरेलू व कृषि उपभोक्ता निरंतर बिजली के बिलों के संबंधी में आ रही परेशानियों को देखते हुए मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर सहित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर चर्चा की थी तथा बिजली वितरण केन्द्र वार शिविर लगाकर निराकरण किए जाने की बात कही थी। जिसके परिणाम स्वरूप 8 जुलाई गुरूवार को बुरहानपुर जिले में प्रत्येक बिजली वितरण केन्द्र स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा। इस प्रकार जिले में 14 स्थानों पर शिविर आयोजित हो सकेंगे। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा सकेंगा।
 श्रीमती चिटनिस ने कहा कि घरेलू व कृषि उपभोक्ता निरंतर बिजली के बिलों को लेकर लगातार संपर्क कर रहे है और अपनी परेशानियों से अवगत करा रहे थे। बढ़ती उपभोक्ताआंे की संख्या और उनकी परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर सहित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर चर्चा की थी और शिविर आयोजित किए जाने की बात कही थी। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिए जाने हेतु भी कहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि उपभोक्ताओं के बिल किसी भी स्थिति में युक्तियुक्त संगत ही हो इसे सुनिश्चित करें। प्रत्येक वितरण केन्द्रांे में बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर लगाकर व्यक्तिशह समाधान किया जाए।

दिनांक:- 06 जुलाई 2021
01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.