rashtriya news मूंग की फसल को जिले में मिलेगा समर्थन, कृषि मंत्री राजी- मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने की पूर्व जिपं अध्यक्ष ने की थी मांग, कृषि मंत्री ने लिखित में सहमति पत्र दिया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मूंग की फसल को जिले में मिलेगा समर्थन, कृषि मंत्री राजी- मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने की पूर्व जिपं अध्यक्ष ने की थी मांग, कृषि मंत्री ने लिखित में सहमति पत्र दिया

बुरहानपुर।दूसरे जिलों की तरह अब बुरहानपुर जिले में भी मूंग फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जा सकेगी। इसकी लिखित सहमति देते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्र संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मप्र भोपाल को भेजकर कहा कि बुरहानपुर जिले में मूंग की फसल को शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल ने कृषि मंत्री को पत्र भेजकर मूंग फसल को समर्थन मूल्य के तहत खरीदने और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की मांग की थी।



पूर्व जिपं अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि इसे लेकर कृषि मंत्री को पत्र लिखा गया था। उनसे मुलाकात करने पर उन्होंने पत्र संचालक कृषि को भेजा है। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में जायद फसल का रकबा लगभग 22 से 25 हजार हेक्टर में होता है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की प्रसार गतिविधियों के माध्यम से गन्ना और केला फसल में अंतरवर्ती फसल के रूप में मूंग, प्याज, धनिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वर्ष मूंग फसल लगभग 550 हेक्टर में बोई गई है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग का पंजीयन प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले के किसानों को भी अब जायद फसल मूंग लेने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। तथा आने वाले समय में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी बुरहानपुर जिले में भी होगी। साथ ही जिले में भी मूंग की फसल लगाने के प्रति किसानों को प्रेरित भी किया जाएगा। अभी यहां केला, गन्ना फसलें सर्वाधिक लगाई जाती है।
.................

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.