A description of my image rashtriya news महाराष्ट्र बार्डर लोनी चेक पोस्ट का आक्समिक निरीक्षण ड्यटी पर तैनात अधि./कर्म. ने रोकी बरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी की गाड़ी एवं मांगी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

महाराष्ट्र बार्डर लोनी चेक पोस्ट का आक्समिक निरीक्षण ड्यटी पर तैनात अधि./कर्म. ने रोकी बरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी की गाड़ी एवं मांगी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट

बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी ने आम नागरिक की तरह किया महाराष्ट्र बार्डर लोनी चेक पोस्ट का आक्समिक निरीक्षण ड्यटी पर तैनात अधि./कर्म. ने रोकी बरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी की गाड़ी एवं मांगी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ।
लोनी चेक पोस्ट पर ईमानदारी एवं सजगता से ड्‍युटी करने वालो को बुरहानपुर कप्तान श्री राहुल कुमार लोढा ने किया एक – एक हजार रुपये के नगद ईनाम से संम्मानित ।


         कोरोना कर्फ्यु का पालन करवाने के लिए बुरहानपुर कप्तान द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है । जिसमें दिनांक 04/05/2021 को रात्रि मे बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी ने आम नागरिक की तरह बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से किया  महाराष्ट्र बार्डर लोनी चेक पोस्ट का आक्समिक निरीक्षण लोनी पर ड्युटीरत अधि./कर्म.ने बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी की गाड़ी रोककर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी । जब गाडी से कलेक्टर एवं एसपी उतरे तो ड्युटीरत अधि./कर्म. ने उन्हे पहचान लिया एवं उनका अभिवादन किया । कलेक्टर एवं एसपी महों. ने उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया एवं ऐसे ही आगे भी ईमानदारी एवं सजगता से ड्युटी करने हेतु प्रेरित किया गया । एवं आज दिनांक को एसपी महो.ने ड्युटीरत एएसआई शेख सफीक एवं नगर सैनिक प्रकाश महाजन को नगद एक- एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.