rashtriya news 24 लोगों को बिना कारण बाजार में घूमने पर पुलिस ने भेजा ओपन जेल पुलिस ने दिखाई सख्ती टैगोर मार्ग को किया बंद ! - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

24 लोगों को बिना कारण बाजार में घूमने पर पुलिस ने भेजा ओपन जेल पुलिस ने दिखाई सख्ती टैगोर मार्ग को किया बंद !

 
24 लोगों को बिना कारण बाजार में  घूमने पर पुलिस ने भेजा ओपन जेल पुलिस ने दिखाई सख्ती टैगोर मार्ग को किया बंद !


नीमच (चंद्रशेखर )कोरोना महामारी संक्रमण की रफ्तार को पूरी तरह ब्रेक करने के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे बाद से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च निकाला और 24 व्यक्तियों को बिना कारण बाजार में निकलने व कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने ओपन जेल भेज दिया साथ ही एक युवक  चुन्नी लाल पिता गणेशराम ग्वाला निवासी ग्वालटोली नीमच को तैयार चाय फेरी लगाकर अवैध रूप से बेचने के लिए गिरफ्तार किया




 और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत मामले की जांच कर कार्रवाई प्रारंभ की गई व कमल चौक, फावारा चौक, बारादरी चौराहे पर बिना कारण घूमने वाले लोगों को फटकार लगाकर घर भेजा और घरों में रहने की समझाइश भी दी गई! साथ ही सुबह मॉर्निंग वॉक कर मैदान या सड़कों पर घूमने वाले लोगों को भी पुलिस ने समझाइश दी सड़कों पर पुलिस का पहरा रहा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है! 


नीमच कैंट थाना टीआई अजय सारवान, आरक्षक कैलाश कुमरे सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे बाजार में घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने शक्ति  दिखाना शुरू कर दी शाम को शहर में पुलिस वाहनों का मार्च भी निकला!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.