।।छात्र नेताओं के द्वारा मनाया गया है NSUI का स्थापना दिवस।।
हरसूद दिनांक --9 अप्रैल आज के दिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का गठन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधीजी के द्वारा किया गया था तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल के दिन एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया जाता है ,इसी तत्वाधान में आज हरसूद में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के हरसूद विधानसभा कमेटी के द्वारा भी एनएसयूआई का स्थापना दिवस स्थानीय घोसी मोहल्ला चौराहे पर गुरुकुल एकेडमी में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अतिथिगण युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह(टोनी), नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सोलंकी बाबा, आईटी सेल के अध्यक्ष शैलेंद्र खरे एवं NSUI के पूर्व अध्यक्ष शिव शर्मा जी उपस्थित हुए एवं पधारे गए अतिथियों ने भी छात्र छात्राओं को उद्बोधन देकर उनका मार्गदर्शन किया तथा संगठन को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई विधानसभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी का आभार माना कार्यक्रम का संचालन संस्कृति शुक्ला के द्वारा किया गया तथा देश प्रदेश में नगर का नाम रोशन करने हेतु संस्कृति शुक्ला को अतिथियों के द्वारा उपहार भी भेंट किया गया तथा इसी उपक्रम में उपस्थित छात्र नेता अभिषेक लववंशी, मुस्ताक खान,सौरभ आचार्य, पूजा शिटोले, निकिता सोनी, बर्षा , कविता,विष्णु माणिक, आमीन खान, लवकुश राठौर, रविन्द्र राठौर, फरियाद खान, अमन श्रीवास्तव, शिवम ओसवाल,संस्कार शुक्ला आदि के द्वारा नगर में नागरिकों को पक्षियों को पानी पीलाने हेतु सकोरे भी वितरित किए गए।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं