rashtriya news बुरहानपुर ग्राम पंचायत झिरी मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुरहानपुर ग्राम पंचायत झिरी मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया


बुरहानपुर ग्राम पंचायत झिरी मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया
ग्राम पंचायत झिरी के ग्राम झांझर झिरी चुलखान ,निबोला के ग्रामीणों का टीकाकरण ग्राम पंचायत भवन झिरी मैं टीकाकरण किया गया जिसमें 45 वर्ष के ऊपर एवं 60+ के उम्र वालों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाई गई इनको 200 का टारगेट मिला था


 ग्राम पंचायत झिरी के सचिव दिनेश पाटील ने बताया कि माननीय प्रवीण सिंह कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार  बुरहानपुर जिला चिकित्सालय सीएमएचओ एमपी गर्ग जनपद पंचायत सीईओ केके खेड़े  सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एनएमएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं विजय चौहान पटवारी ग्राम झांझर एवं पटवारी ग्राम झिरी एव ग्राम झाझर एव झिरी  कोटवार पूरी मेहनत एवं लगन के साथ झांझर   झिरी    चूलखान निंबोला  लोगों को ऑटो वगैरह से ग्राम पंचायत भवन में टीकाकरण केंद्र सब पहुंचाया गया निर्धारित समय तक शत प्रतिशत पूरे 201 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई ग्राम पंचायत झिरी सरपंच सचिव जीआरएस के द्वारा टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए टेंट वगैरा की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था बहुत अच्छी तरीके से की गई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया सभी टीकाकरण करवाने आए लोगों को मास्को एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई और जिला प्रशासन जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण के लिए 



आज जो टारगेट उनको दिया गया था उसको शत प्रतिशत पूरा किया गया साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई अनावश्यक घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें एवं साबुन से बार-बार अपने हाथों को धोए  मास्क जरूरत पहने घर पर भी एवं बाहर जाए तब भी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के लिए बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें यदि जरूरत ना हो तो घर से बाहर न जाए घर में रहे सुरक्षित है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.