नेपानगर के पास ट्रक से टकराने पर बाइक सवार की मौके पर मोत
नेपानगर रेल्वे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक बाइक (MP68 ME 0105) अचानक ट्रक से टकरा गई । जिससे बाइक सवार पाण्डु महाजन की मौके पर ही मौत हो गई ,
बाइक पर दो लोग सवार थे। दूसरे का नाम सोपनील बताया जा रहा है । जिसकी हालात भी गंभीर है दोनों बाइक सवार नावरा निवासी हे।
टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं