rashtriya news राज्य में सभी मस्जिदों के इमाम, मोअज्जिन और कर्मचारियों को सरकार की तरफ से वेतन दिया जाए – अबू आसिम आजमी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राज्य में सभी मस्जिदों के इमाम, मोअज्जिन और कर्मचारियों को सरकार की तरफ से वेतन दिया जाए – अबू आसिम आजमी


उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ज्ञापन देकर वेतन देने की मांग की



मुंबई : महाराष्ट्र राज्य में कार्यरत इमाम, मोअज्जिन और अन्य कर्मचारियों को महाराष्ट्र राज्य वक्फ़ बोर्ड, अल्पसंख्यांक कल्याण और राज्य सरकार की तरफ से मासिक वेतन दिया जाए यह मांग आज समाजवादी पार्टी मुंबई / महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी इन्होने अलग अलग संस्थाओं के उल्माओं के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इनको मंत्रालय में निवेदन देकर की | इस वक्त अबू आज़मी ने निवेदन देकर इस मुद्देपर ध्यान आकर्षित करते हुए काहा के पश्चिम बंगाल राजस्थान हरयाना पंजाब केरल दिल्ली जैसे राज्यों में भी अल्संख्यांक विभाग की और से वेतन दिया जाता है | उसी तर्ज पर महाराष्ट्र राज्य में भी अल्पसंख्यांक वक्फ बोर्ड की तरफ से वेतन देने की व्यवस्था होनी चाहिए यह कहा | इस निवेदन पर अजित पवार ने, जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया | 



निवेदन देते समय जफ़र अली साहब अली, हाफिज़ इकबाल अंसारी, खुर्शीद अहमद मिल्ली, नायब अंसारी, परवेज सिद्दीकी, ताहिर मोहम्मद, जुल्फेकार आजमी, मोहम्मद जफ़र, सलीम जावेद खान, फैसल खान, अखिल शेख, इमरान खान, गुड्डू काकर के साथ ही विभिन्न सस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.