rashtriya news धाेती-कुर्ता पहन पंडिताें ने खेला पटकंदुक, कमेंट्री संस्कृत में - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

धाेती-कुर्ता पहन पंडिताें ने खेला पटकंदुक, कमेंट्री संस्कृत में

अंकुर खेल मैदान... यहां शनिवार को अलग सा ही नजारा था। यहां खिलाड़ियों ने पहन रखा था धोती-कुर्ता, मस्तक पर त्रिपुण और टीका, गले में रूद्राक्ष की माला। माहौल ऐसा था कि मानो आसपास कोई यज्ञ का आयोजन या पूजा-पाठ हो लेकिन यह तो पंडितों का पटकंदुक(क्रिकेट) था। कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी में नहीं संस्कृत में ही हो रही थी। अंतिम तीन गेंदों की रोमांचक कमेंट्री का आंखों देखा हाल पंडित रमण मिश्रा और पंडित सीताराम चौरिया ने कुछ यूं सुनाया, आप भी पढ़िए...

‘अंतिमत्रिषु कंदुकेषु धावनांकद्वयम् अपेक्षितम् आसीत् , तदाधारेण एकस्मिन् कंदूके एकः धावनांकः प्राप्तः । द्वितीयं कन्दुकं रिक्तं गतम्। तृतीये कन्दुके वृहत् प्रहारकारणात् क्रीडालुः गतवान्। इत्थं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयस्य दलं विजयं प्राप्तवान्।’

(अर्थात- बल्लेबाजी टीम अंतिम तीन बॉलों में जीत के लिए दो रनों की दरकार है। ओवर की चौथी बॉल पर एक रन, पांचवीं बॉल डॉट हुई। आखिरी बॉल में जीत के लिए दो रन चाहिए। पुरषोत्तम की आखिरी बॉल को सोनू ने मिड ऑफ की ओर खेला। जिसे क्षेत्ररक्षक ने कैच कर लिया। इस प्रकार केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को जीत मिली)

यह संभवत: प्रदेश का पहला ऐसा टूर्नामेंट है जिसकी कमेंट्री संस्कृत भाषा में हाे रही है। गौरतलब कि काशी में भी एक ऐसा टूर्नामेंट हाेता है। जिसमें संस्कृत भाषा में कमेंट्री हाेती है। आयोजक पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन महर्षि महेष योगी के 104वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया था।

स्पर्धा का पहला दिन

स्पर्धा के पहले दिन महर्षि क्रिकेट क्लब और संस्कृत संस्थानम ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। महर्षि क्रिकेट क्लब ने गुफा मंदिर को 32 रन से और संस्कृत संस्थानम ने कोलार किंग को एक रन से पराजित कर दिया। अजय पांडेय (65 रन और दाे विकेट) और लवकुश तिवारी (35 रन) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

12 टीमें ले रही हैं हिस्सा

प्रतियाेगिता में पुरस्कार स्वरूप वेद पुस्तकें प्रदान की जाती है। यहां प्लेयर ऑफ द मैच काे एक वेद पुस्तक मिलती है। जबकि मैन ऑफ द सीरीज के लिए पंचांग रखा गया है। साथ ही विजेता टीम को 5001 और उपविजेता को 2100 रुपए का पुरस्कार इनाम रखा गया है।

संस्कृत में क्रिकेट

काष्ठपट्टः- बैट

कन्दुकम्- बॉल

कन्दुकक्षेपकः- बॉलर

क्षेत्ररक्षकः - फील्डर

क्रीडांगणम् - पिच

कन्दुकसमूहः - ओवर

कराबद्धम् - कैच



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धाेती-कुर्ता पहन पंडिताें ने खेला क्रिकेट, संस्कृत में हुई कमेंट्री


source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/panditas-played-a-dhoti-kurta-and-played-a-snare-commentary-in-sanskrit-128107873.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.