अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी के साथ पोकलेन मशीन को की जब्त

सिमलावदा में पवन चक्की के निर्माण के लिए शासकीय भूमि पर अवैध खनन किए जाने की जानकारी मिलने पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई करते हुए वहां से अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन जब्त की।
सिमलावदा में पवन चक्की के निर्माण के लिए कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से तथा शासन की बिना अनुमति से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी लगने पर बुधवार को अधिकारी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन को जब्त किया। मशीन जब्त कर उसे सातरुंडा पुलिस चौकी पर भिजवाया गया। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक अधिकारी देवेंद्र कुमार चिराड़, सातरुंडा चौकी प्रभारी लोकेश सिंह, पटवारी मोहितसिंह, विक्रमसिंह, अजित चौहान सहित अन्य मौजूद थें। जब्त की गई जेसीबी व पोकलेन को सातरुंडा चौकी पर पहुंचाया गया।
सुरक्षा के लिए चौकी पर खड़ी की गई है मशीन
अधिकारियों के कहने पर सुरक्षा को देखते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन चौकी पर खड़ी की गई है। खनिज विभाग से शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोकेश सिंह, चौकी प्रभारी, सातरुंडा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/pokelen-machine-seized-with-jcb-while-doing-illegal-excavation-128097040.html
कोई टिप्पणी नहीं