A description of my image rashtriya news अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी के साथ पोकलेन मशीन को की जब्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी के साथ पोकलेन मशीन को की जब्त

सिमलावदा में पवन चक्की के निर्माण के लिए शासकीय भूमि पर अवैध खनन किए जाने की जानकारी मिलने पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई करते हुए वहां से अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन जब्त की।
सिमलावदा में पवन चक्की के निर्माण के लिए कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से तथा शासन की बिना अनुमति से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी लगने पर बुधवार को अधिकारी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन को जब्त किया। मशीन जब्त कर उसे सातरुंडा पुलिस चौकी पर भिजवाया गया। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक अधिकारी देवेंद्र कुमार चिराड़, सातरुंडा चौकी प्रभारी लोकेश सिंह, पटवारी मोहितसिंह, विक्रमसिंह, अजित चौहान सहित अन्य मौजूद थें। जब्त की गई जेसीबी व पोकलेन को सातरुंडा चौकी पर पहुंचाया गया।

सुरक्षा के लिए चौकी पर खड़ी की गई है मशीन
अधिकारियों के कहने पर सुरक्षा को देखते हुए जेसीबी व पोकलेन मशीन चौकी पर खड़ी की गई है। खनिज विभाग से शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोकेश सिंह, चौकी प्रभारी, सातरुंडा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pokelen machine seized with JCB while doing illegal excavation


source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/pokelen-machine-seized-with-jcb-while-doing-illegal-excavation-128097040.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.