A description of my image rashtriya news लिटिल पैंथर, बीट बीटर्स, ग्रीन टाइगर्स ने जीते मैच - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लिटिल पैंथर, बीट बीटर्स, ग्रीन टाइगर्स ने जीते मैच

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आरएसके कप टेनिस बाॅल टूर्नामेंट मंगलवार को शुरू हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे और बैतूल विधायक निलय डागा ने किया। आमला विधायक ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ियाें की प्रतिभा सामने लाने के लिए यह पहल अच्छी है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लिटिल पैंथर और बीआर इलेवन के बीच खेला गया। बीआर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिटिल पैंथर टीम के बल्लेबाजों ने 9.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक ने 32 रन बनाए, वहीं मनीष जैन 10 गेंदों में 28 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच आरएसके इलेवन और बीट बीटर्स के बीच हुआ। बीट बीटर्स के बल्लेबाजों ने 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएसके टीम 23 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। बीट बीटर्स के अक्षय तातेड़ ने 34 रन बनाए।

तीसरा मैच ग्रीन टाइगर्स और राजदीप क्लब के बीच हुआ। ग्रीन टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। राजदीप क्लब के सभी बल्लेबाज 58 रन पर पवेलियन लौट गए। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बैतूल के पर्यवेक्षक सीपी मित्तल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला, राजेंद्र सिंह किलेदार, पिंटू परिहार, रामू टेकाम, मोहित गर्ग आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/mp/hoshangabad/betul/news/little-panther-beat-beaters-green-tigers-won-matches-128093247.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.