A description of my image rashtriya news साइंस-आर्ट्स, गर्ल्स कॉलेज सहित जिले के पांच कॉलेजों में बनेंगे ओपन जिम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

साइंस-आर्ट्स, गर्ल्स कॉलेज सहित जिले के पांच कॉलेजों में बनेंगे ओपन जिम

कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं कि बेहतर सेहत के लिए अच्छी कवायद की जा रही है। जिले के पांच कॉलेजों में जल्द ही ओपन जिम खोल सकते हैं। इसके लिए कॉलेजों ने जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को दे दी है। बेंच प्रेस, शोल्डर सहित अन्य एक्सरसाइजिंग के उपकरण होंगे।
ओपन जिम शहर के साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, सैलाना, आलोट और जावरा के कॉलेजों में खोले जाएंगे। विद्यार्थियों की सेहत के लिए चुनिंदा सरकारी कॉलेजों को चुना गया था, इसमें जिले के ये 5 कॉलेज हैं। ओपन जिम में लगने वाले संसाधनों की खरीदी विश्व बैंक से मिलने वाले अनुदान से होगी।

मार्च से पहले मिल सकती है स्वीकृति
जिले के पांचों कॉलेजों से जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। विश्व बैंक यह योजना पिछले सत्र में लेकर आया था। लेकिन मार्च में लॉकडाउन लग गया, इसके बाद से लगातार संक्रमण बढ़ता गया। इससे यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी। मार्च में वित्तीय वर्ष खत्म हो जाएगा, ऐसे में इससे पहले ही स्वीकृति मिलने के आसार हैं।

कोरोना काल में सूने रहे काॅलेज, अब प्रैक्टिकल कक्षाएं शुरू होने से आने लगे विद्यार्थी
कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेजों में कक्षाएं नहीं लग रही थीं। इससे कॉलेजों में सन्नाटा पसरा हुआ था। हालांकि, प्रवेश व अन्य प्रक्रिया के चलते विद्यार्थियों का कॉलेज आना-जाना लगा रहता था। इस बार विद्यार्थियों की ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं ली गई हैं। अब कॉलेज में प्रैक्टिकल कक्षाओं की शुरुआत हुई है। इसमें विद्यार्थी आ रहे हैं।
पांच कॉलेजों की जानकारी दे दी है
^हमारे जिले से 5 कॉलेजों का चयन हुआ था। हमने जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी है। जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
डॉ. संजय वाते, प्राचार्य, लीड कॉलेज, रतलाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/open-gym-will-be-made-in-five-colleges-of-the-district-including-science-arts-girls-college-128097008.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.