rashtriya news श्री रामन्दिर निधि समर्पण अभियान के अंर्तगत डोईफोड़िया संकुल केंद्र पर किया गया सम्पर्क अभियान। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्री रामन्दिर निधि समर्पण अभियान के अंर्तगत डोईफोड़िया संकुल केंद्र पर किया गया सम्पर्क अभियान।

डोईफोड़िया-(नीलेश राठौड़)श्री रामन्दिर निर्माण अभियान के अंतर्गत डोईफोड़िया संकुल केंद्र पर संर्पक अभियान किया गया ।जिसमें संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।श्रीरामन्दिर के बारे जानकारी देते हुए प्राचार्य जे.एल खण्डेल ने कहा कि यह रामन्दिर सभी धर्मों की आस्था का केंद्र बनने वाला है यह सभी धर्मों के ग्रन्थो का अध्यन किया जाएगा।भगावन राम ने जिस प्रकार सभी समाज के लोगो मे समानता का भाव जागृत करने का कार्य किया है उससे ही प्रतीत होता है कि  भगवान राम ने सभी वर्गों के लोगो के विकास का प्रयास किया है। रामायण का उदाहरण देते हुए बताया गया कि। गिलहरी ने भी अपने जीवन मे भगवान के कार्य मे छोटा सहयोग दिया था रामसेतु के निर्माण के समय जब वानर सेना राम सेतु का निर्माण कर रही थी तभी एक गिलहरी वहाँ पानी मे डुबकी लगाने के बाद रेत में अपने आप को धूल से भरकर पुनः उस राम सेतु के पास जाकर डुबकी लगाती थी जिससे की रामसेतु में मजबूती आ सके।इस प्रकार का प्रयास गिलहरी का भी रहा है। श्री रामन्दिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान की शुरवात 15 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक किया जाना है।जिसमे प्रत्येक परिवार से उनकी इच्छा शक्ति के अनुसार समर्पण निधि लेनी है। जिसमे प्रथम राशि 10 हजार के रूप में श्री उखलडू सवकरे द्वारा प्रदान की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजु शिवहरे ने की।इस दौरान खण्ड संयोजक चिंतामन पाटिल, जनशिक्षक रमेश पवार,फारुख कुरेशी, अशोक पाटिल, नीलेश राठौड़ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.