प्याज फसल के लिए जिले का चयन, पांच उद्योग लगेंगे
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पादन के तहत विदिशा जिले का चयन प्याज फसल के लिए हुआ है। जिले में वर्तमान में 802 हेक्टेयर में प्याज का रकबा है। इस रकबे में 17 हजार 750 मैट्रिक टन प्याज का उत्पादन होता है। जिले में प्याज उत्पादन से जुड़ी पांच इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। जिले में प्याज आधारित उद्योग लगने एक ओर जहां किसानों को मार्केटिंग मिल जाएगा, वहीं दूसरी तरफ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक केएल व्यास ने बताया कि उद्योग स्थापित कराने के लिए प्रति उद्योग पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिकेंड पूंजी सब्सिडी अधिकतम दस लाख रुपए की दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/vidisha/news/selection-of-district-for-onion-crop-five-industries-will-be-set-up-128111566.html
कोई टिप्पणी नहीं