लोहामंडी के तीन गोदाम में आग, मौके पर पहुंचे मालिकों में हुई मारपीट
लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में एक गोदाम में रविवार रात आग लग गई। आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आसपास के दो से तीन और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड पुलिस के मुताबिक फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों से आग को बुझाए जाने का काम देर रात तक जारी रहा। संकरी गली होने के कारण अंदर तक गाड़ियां पहुंचने में दिक्कत हो रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोदाम मालिकों को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। वे आए और आपस में ही मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों घटनास्थल से चले गए। बताया गया कि सभी गोदाम मालिक एक ही परिवार के सदस्य हैं। वहीं आग लगने का कारण देर रात तक पता नहीं चला। एहतियात के तौर पर उक्त तीनों गोदामों से सटे अन्य गोदामों को खाली करा लिया। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/fire-in-three-godowns-of-lohmandi-owners-attacked-on-the-spot-128085765.html
कोई टिप्पणी नहीं