rashtriya news राष्ट्रीय बालिका दिवश पर बालिकाओं का किया गया सम्मान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रीय बालिका दिवश पर बालिकाओं का किया गया सम्मान

*डोईफोड़िया* (नीलेश राठौड़) -राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज  आँगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमे बालिका का समाज मे होना एक गौरवपूर्ण है जैसे विषयों के बारे में बताया गया  इसके अंर्तगत यह भी जानकारी दी गई कि प्राचीन समय मे बालिकाओं को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता था परंतु आज के समय बालिका शिक्षा में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। जिससे बालिकाओं के पढ़ाई के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।प्राचीन समय मे बालिकाओ को पुरुषों के समान अधिकार नही दिए जीते थे परंतु आज जैसे जैसे समय परिवर्तित होता जा रहा है समाज मे नारियों को उचित स्थान मिल रहा है। आज यदि हम देखे तो प्रत्येक विभाग में बालिकाओं को पहले प्राथमिकता दी जा रही है जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ रहा है और लगातार वे सफलता को प्राप्त कर रही है।यह बात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना चौहान ने कही। इसके तहत आँगनबाड़ी केन्द्र लोखंडिया मैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के मोके पर बालिकाओ को विशेष भोज कराया गया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई  जिसमे भाग लेने वाली बालिकाओ को सम्मानित किया गया। तथा बालिकाओ को सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी दि साथ ही उन्हें उचित खानपान व  स्वच्छता के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दि साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी का लाईव वेबकास्ट लिंक जाईन करके उन्हें मुख्यमंत्री जी का संदेश दिखाया गया। साथ ही डोईफोडीया में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नविन आँगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया साथ ही बालिकाओ द्वारा कैक काटकर उन्हें मिठाई वितरित की गई कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी सूश्री पल्लवी लिलौतिया सेक्टर सुपरवाइज़र सुमन पवार सरपंच शुली बाई।  सचिव प्रवेश शीवहरे। आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता ललिता चोकसे  अरुणा चौधरी सूमन चोकसे प्रमिला गौतम सहायिका पूनाय बाई जशोदा बाई विमल बाई व गाव की अन्य महिलाए उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.