A description of my image rashtriya news मीडिया शिक्षा व शोध की रणनीति विषय पर हुई ऑनलाइन परिचर्चा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मीडिया शिक्षा व शोध की रणनीति विषय पर हुई ऑनलाइन परिचर्चा

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साउथ एशियन मीडिया एजुकेटर्स एसोसिएशन की समता की बैठक हुई। इसमें दक्षिण एशियाई देशों में कोविड-19 के बाद मीडिया शिक्षा तथा शोध की भावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। इसमें भारत सहित बांग्लादेश, श्रीलंका तथा भूटान आदि देशों के मीडिया शिक्षकों और शोधार्थियों ने भागीदारी की। बैठक में नए सदस्यों से परिचय करवाते हुए इस संगठन के उद्देश्यों पर डॉ. प्रभाशंकर मिश्रा ने चर्चा की। सदस्यों का स्वागत समता के कार्यकारी संयोजक डाॅ. मनोहर लाल ने किया। तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय के मीडिया साइंस विभाग के प्राध्यापक और समता के संस्थापक सदस्य डाॅ. एस अरूचेलवन ने कहा कि समता का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संचार शोध एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. संजीव गुप्ता, राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल से डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, इनवर्टिस विश्वविद्यालय के प्राध्यापक कमल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से प्रो वंदना जोशी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के शोधार्थी कपिल प्रजापति, प्रमोद सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एमसीयू के कर्मवीर विद्यापीठ के निदेशक संदीप भट्ट ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/mp/khandwa/news/online-discussion-on-the-topic-of-media-education-and-research-strategy-128082145.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.