A description of my image rashtriya news फिजिकल फिटनेस के लिए ग्राउंड में बहा रहीं पसीना, लक्ष्य पुलिस सेवा में भर्ती - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

फिजिकल फिटनेस के लिए ग्राउंड में बहा रहीं पसीना, लक्ष्य पुलिस सेवा में भर्ती

पुलिस में भर्ती का लक्ष्य लेकर 100 लड़कियों ने बुधवार से लाइन के ग्राउंड में फिजिकल फिटनेस बनाने के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। बेटियों का सुपर हंड्रेड बैच बनाकर यह जिम्मा उठाया है पुलिस और महिला बाल विकास ने। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रारंभिक टेस्ट के बाद अब बालिकाओं को सुबह 6 बजे ग्राउंड पहुंचकर तैयारी कर रही है। इसके अलावा मैथ्स, रिजनिंग इंग्लिश आदि सब्जेक्ट भी पढ़ाए जा रहे हैं।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी परेड ग्राउंड पहुंचकर बेटियों को मोटिवेट करते हुए सफलता के टिप्स दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनीता लोढा ने लक्ष्य को फोकस करके आगे बढ़ने का सबक दिया। एथलेटिक्स कोच अमानत खान, सहायक संचालक अंकिता पंड्या, वनीता संधू, रक्षित निरीक्षक केएस तंवर, बजरंग माली, एहतेशाम अंसारी मौजूद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sweat swept the ground for physical fitness, recruited in Target Police Service


source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/sweat-swept-the-ground-for-physical-fitness-recruited-in-target-police-service-128097054.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.