rashtriya news मिशन नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मिशन नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डोईफोड़िया-(नीलेश राठौड़) *मिशन नारी सूरक्षा नारी सम्मान का हुआ प्रारम्भ*
इसी के तहत सिन्धखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष कार्यक्रम के द्वारा बेटी जन्मदिन को मनाया गया बेटी होने पर खूशी व्यक्त इ करते हुए माँ ओर  बेटी को सम्मानित  किया गया 11 जनवरी से महिला सम्मान अभियान की शुरवात हो चुकी। बेटी है तो कल इस वाक्य को साथ बनाने का कार्य प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया जाना है ।जिसके तहत अलग -अलग विभागो से नारी सूरक्षा एवं सम्मान के प्रति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वही महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत हर आँगनबाड़ी केन्द्रों मे नारी अधिकार के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु नारी सम्मान कार्यक्रम  किये जा रहे है वही सिरपुर सेक्टर   के आँगनबाड़ी केन्द्र मे प्रथम जन्मी बेटि व माँ का सम्मान किया गया बेटी शिफा व माता व पिता की आरती उतारी गई फूलों से स्वागत किया गया बेटियों के पैरो में गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की गई तथा मिठाई वितरित की गई कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर सुपरवाइज़र अलबिना बडा ने  बेटियो की हर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं  जिससे कि समाज मे बेटी पढ़ाओ ओर बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया जा सके।  बेटियाँ होना दुर्भाग्य नहीं सौभाग्य होता है उन्हें बेटे जेसा अधिकार देना चाहिए हमारी परिस्थिति जो भी रहे जैसी भी रहे हमे बेटियों को पढा लिखाकर सफलता के लिए प्रेरित करना चाहिए । आखिर पढेगी बेटी तभी तो आगे बढेगी बेटी। इस दौरान कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता दिपाली जगताप सूमन ठाकुर व सहायिका उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.