A description of my image rashtriya news गौड़ राजा ने किला ठंडा रहे इसलिए सीप नदी किनारे ऊंचाई पर बनाया नदी में उतरे किले के प्रतिबिंब ने और बढ़ा दी किले की सुंदरता - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गौड़ राजा ने किला ठंडा रहे इसलिए सीप नदी किनारे ऊंचाई पर बनाया नदी में उतरे किले के प्रतिबिंब ने और बढ़ा दी किले की सुंदरता

सीप नदी के दाहिने किनारे पर बने श्योपुर के किले की स्थापना सामंत गौड़ राजपूत के प्रमुख राजा इंद्रसिंह गौर ने 1537 में कराई थी।

अलग-अलग राजघरानों के अधीन रहे इस किले को सीप नदी के किनारे इसलिए भी स्थापित किया गया था क्योंकि इस किले में ठंडक बनी रहे। इन दिनों किले का प्रतिबिंब सीप नदी में निखर रहा है। यह किले की सुंदरता को और बढ़ाता है। जिससे लोग इस दृश्य को देखने के लिए आकर्षित होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The fort was cold by the Gaur king, so the reflection of the fort landed in the river on the banks of the oyster river further enhanced the beauty of the fort


source https://www.bhaskar.com/local/mp/gwalior/sheour/news/the-fort-was-cold-by-the-gaur-king-so-the-reflection-of-the-fort-landed-in-the-river-on-the-banks-of-the-oyster-river-further-enhanced-the-beauty-of-the-fort-128078206.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.