नाले की साफ-सफाई कराकर तार फेंसिंग की

नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर को साफ सुथरा बनाने में जुटी है। सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।
सीएमओ संजय गीते ने नगर के गणगौर चौक सड़क मार्ग साइड में नाले की भी सफाई करवाकर आसपास तार फेंसिंग लगाकर रंगरोगन कराया है। इससे आसपास के दुकानदारों को गंदगी और दुर्गंध से निजात मिली है। शुक्रवार को नाले के बनी दीवार पर स्वच्छता नारे लिखवाकर पेंटिंग कराई गई। जहां पहले गंदा निकासी का पानी बहकर निकलता था, वह स्थान स्वच्छ दिखने लगा है। व्यवसायी आसिफ मलिक ने बताया नाले की सफाई कराकर रंग रोगन करने से मच्छर एवं गंदगी से बड़ी निजात मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/khandwa/news/wire-fencing-by-cleaning-the-drain-128108132.html
कोई टिप्पणी नहीं