सोने के भाव 53 हजार रुपए के पार पहुंचे
सोने के भाव में तेजी जारी है। बुधवार को भाव में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई और भाव 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए। कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर हो रहा है और घरेलू बाजार में भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। सराफा व्यापारियों के मुताबिक आगे भी भाव में तेजी बनी रहेगी और भाव 55 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच सकते हैं।
चांदी 68 हजार रुपए प्रतिकिलो के पार पहुंची : चांदी के साथ सोने के भाव में तेजी बनी हुई है। चांदी के भाव में 600 रुपए प्रतिकिलो की तेजी आई और भाव 68,200 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। सराफा व्यापारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव में तेजी है। आगामी दिनों में चांदी 70 हजार रुपए प्रतिकिलो के पार बिकेगी।
एक सप्ताह में प्रति दस ग्राम महंगा हुआ सोना
1 जनवरी 52,150 रुपए
2 जनवरी 52,300 रुपए
4 जनवरी 52,400 रुपए
5 जनवरी52,600 रुपए
6 जनवरी 53,000 रुपए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/gold-prices-crossed-53-thousand-rupees-128097024.html
कोई टिप्पणी नहीं