A description of my image rashtriya news 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस लौटाएगी उनके गुम व चोरी हुए मोबाइल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

50 से ज्यादा लोगों को पुलिस लौटाएगी उनके गुम व चोरी हुए मोबाइल

नए साल में पुलिस लोगों को उनके गुम व चोरी हुए मोबाइल लौटाएगी। साइबर टीम की मदद से पुलिस ने करीब 50 लोगों के चोरी व गुम हुए फोन खोज निकाले हैं। जिन लोगों के फोन मिले हैं, उन सभी को सूचना दी जा रही है कि उनका फोन खोज लिया गया है।

जल्द ही पुलिस कंट्रोल रूम पर सभी को बुलवाकर एसपी की मौजूदगी में फोन वापस किए जाएंगे। करीब 50 लोगों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली। एक दो दिन में सभी को एक साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर उनके मोबाइल लौटाए जाएंगे। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तकनीकी टीम लोगों की शिकायत पर जुटी हुई थी। इसी की बदौलत काफी हद तक लोगों के फोन खोजे जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police will return more than 50 people with their lost and stolen mobiles


source https://www.bhaskar.com/local/mp/ujjain/news/police-will-return-more-than-50-people-with-their-lost-and-stolen-mobiles-128078245.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.