rashtriya news दिल्ली ईवनिंग फ्लाइट अब 11 से भरेगी उड़ान; पहले समर शेड्यूल में शामिल थी यह फ्लाइट - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

दिल्ली ईवनिंग फ्लाइट अब 11 से भरेगी उड़ान; पहले समर शेड्यूल में शामिल थी यह फ्लाइट

एअर इंडिया ने भोपाल से दिल्ली के बीच 11 जनवरी से ईवनिंग फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया है। इसका न्यूनतम किराया 2957 रुपए रखा है। अब तक एअर इंडिया की केवल सुबह के समय ही भोपाल से दिल्ली के बीच फ्लाइट चल रही थी, लेकिन यात्रियों को अब सुबह-शाम एअर इंडिया की एक-एक फ्लाइट मिलने लगेगी। इस फ्लाइट के शुरू होते ही भोपाल से दिल्ली के बीच 5 फ्लाइट का संचालन होने लगेगा। इनमें इंडिगो की तीन फ्लाइट शामिल हैं। एअर इंडिया के स्टेशन मैनेजर खलीक अहमद का कहना है कि यात्रियों का रिस्पॉन्स लगातार बढ़ रहा है।

पूर्व में एअर इंडिया ने इस फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल किया था और उसके संचालन की तारीख 27 मार्च थी। इतना ही नहीं इस फ्लाइट में 27 मार्च से बुकिंग भी मिलने लगी थी, लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए इस फ्लाइट को विंटर में ही शुरू करने का निर्णय कंपनी ने लिया है। हालांकि एअर इंडिया ने पुणे, जयपुर आदि स्थानों के लिए फिलहाल कोई भी फ्लाइट शुरू करने के बारे में घोषणा नहीं की है।

भोपाल-दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब भोपाल से दिल्ली के बीच 5 फ्लाइट का संचालन होने लगेगा। (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/delhi-evening-flight-will-now-fly-from-11-this-flight-was-included-in-the-first-summer-schedule-128103680.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.