बाइक चुरा 10-15 मिनट में टुकड़े कर बेच देते थे चोर

शहर के अलग-अलग क्षेत्राें से तीन बाइक चाेराें काे चाेरी के वाहनाें के साथ काेतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। इनके पास से 12 बाइक, कटर गैस सिलेंडर और इंजन के कलपुर्जे भी बरामद किए हैं। इन सभी कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है।
बुधवार काे कोतवाली थाने के मीटिंग हॉल में हुई प्रेसवार्ता में एसपी डाॅ. शिवदयाल सिंह ने बताया, शहर के तीन शातिर चोर गिरोह कोतवाली पुलिस ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में पकड़े हैं। इनमें गोपाल चौहान 23 निवासी सरकारी मल्टी बालगढ़, दूसरा बलराम गुर्जर 21 निवासी आवास नगर और तीसरा अमन चेडिया 20 निवासी एमजी काॅलोनी शामिल हैं। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशाें काे अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। आराेपियाें के कब्जे से 12 बाइक, 1 गैस कटर, 1 गैस टंकी सहित करीब 11 लाख का माल बरामद किया है। आराेपियाें काे न्यायालय में पेश किया, जहां से दो चोरों का रिमांड मिल गया। बदमाश अमन को जेल भेज दिया गया।
सीएसपी विवेकसिंह व टीआई उमरावसिंह ने बताया, पहली बार ऐसे शातिर चोर पकड़े हैं, जो बाइक चुराकर 10 से1 5 मिनट में काटकर अलग-अलग हिस्सों में कर देते थे। चाेर उसके हिसाब से बाजार में बाइक के कलपुर्जे तक बेच देते थे। दो बाइक ऐसी भी मिली हैं, जिनके नंबर एक ही हैं दोनों चोरों से पूछताछ चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/dewas/news/the-thieves-used-to-steal-the-bike-in-10-15-minutes-128097034.html
कोई टिप्पणी नहीं