महापौर पद के लिए पहले ही दिन 10, पार्षद पद के लिए 100 से ज्यादा आवेदन ले गए

नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी गुरुवार से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन चुनाव लड़ने के इच्छुक 110 कांग्रेसियों ने कार्यालय पहुंचकर फाॅर्म ले लिए हैं। अब इन फाॅर्म कोे 25 जनवरी तक भरकर जमा कराने होंगे। इसके बाद दावेदारों की भूमिका का निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा। पार्टी प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया महापौर पद के लिए गुरुवार को 10 दावेदारों ने आवेदन लिए हैैं।
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद जितेंद्र तिलकर, पूर्व महापौर प्रत्याशी रहे दीपक मेहरे, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व पार्षद अशोक सारवान का नाम प्रमुख हैै। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू जाटवा ने भी महापौर की टिकट के लिए दावा जताया है। साथ ही पार्षद पद के लिए शहर के 54 वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए 100 आवेदन लिए गए हैं। महापौर के लिए हर वार्ड सेे 50 कांग्रेसियों के समर्थन पत्र की अनिवार्यता जरूरी है।
पार्टी आलाकमान के इस निर्णय ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा दिया है। दावेदार सुबह से लेकर शाम तक इनकी पूछपरख में लगे है। ताकि वे अपना समर्थन पत्र उनके हक में दें। लेकिन पार्टी का यह निर्णय कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी भी खड़ी कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/ujjain/news/on-the-very-first-day-10-for-the-post-of-mayor-more-than-100-applications-were-taken-for-the-post-of-councilor-128099198.html
कोई टिप्पणी नहीं