rashtriya news खालवा के आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खालवा के आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

खालवा
बता दें की बीते दिनों हरदा जिले के ग्राम लाखादेह मे कुछ लापरवाही के कारण आदिवासी गर्भवती महिला की मृत्त्यु हो गई थी । 
इन्होंने ज्ञापन मे कहा है के गर्भवती महिला को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए डायल 108 गाड़ी पर काल सुबह 11 बजे किया गया, जो की शाम 3 से 4 बजे तक गाँव से करीब 7 से 8 किलो मीटर की दूरी पर आकर रुख गई। 
पक्का रोड़ नही होने के कारण गाड़ी वाले ने आगे गाड़ी लाने से मना कर दिया। 
ग्रामीणों ने चारपाई पर गर्भवती महिला को लेटाकर 7 से 8 किलोमीटर का सफर तय किया। 
और अस्पताल मे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 
इसी कारण प्रदेश मे अलग अलग जगह आदिवासी संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। 
खालवा ब्लॉक के आदिवासी संगठनों ने भी ज्ञापन सौपा साथ ही माँग की उच्च स्तरीय जाँच की जाए और महिला के परिजनों को मुवाउजा दिया जाए। 
साथ ही रोड़ निर्माण जल्दी कराया जाए ताकि और भी ऐसी घटनाएं न हो। 
खालवा से कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.