शाजापुर कॉलेज में सफाई करने वाली महिला को घर बुलाकर प्राचार्य ने की छेड़छाड़, केस दर्ज किए जाने में देरी पर छात्र भड़के
शाजापुर के कॉलेज में सफाई करने वाली महिला को घर बुलाकर प्राचार्य डॉ वीके शर्मा ने छेड़छाड़ की। महिला किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाए बहुत देर तक उसे थाने में ही बैठा रखा। इससे नाराज छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्राचार्य के घर पर भी पहुंचकर छात्रों ने नारेबाजी कर घर के बाहर तोड़फोड़ कर दी।
महिला ने बताया कि मैं कॉलेज में झाड़ू लगा रही थी तभी मुझे प्रिंसिपल साहब के घर जाने के लिए कहा गया। जब मैं वहां पहुंची तो प्रिंसिपल ने गेट लगा दिया और मुझे धक्का देकर गिरा दिया। मैं रोते-रोते वहां से जाने के लिए कहती रही लेकिन वे मुझसे छेड़छाड़ करते रहे। मुझे एक हजार रुपए देकर किसी को कुछ भी नहीं बताने की बात भी कही। मैं किसी तरह वहां से बाहर निकली।
महिला थाने में लगभग दो घंटे तक बैठी रही लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद छात्रों ने पहुंचकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। पुलिस का कहना था कि महिला पुलिस अधिकारी नहीं होने की वजह से केस दर्ज करने में देरी हुई। छात्रों ने प्राचार्य डॉ वीके शर्मा के घर पर भी पहुंचकर नारेबाजी की। साथ ही तोड़फोड़ भी की। पुलिस दवारा छेड़छाड़ का केस दर्ज किए जाने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटनाक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/ujjain/shajapur/news/madhya-pradesh-woman-molest-by-bsn-govt-college-principal-dr-vk-sharma-128053898.html
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं